-
Advertisement
क्षत्रिय संगठन और सवर्ण समाज मिला सामान्य वर्ग संयुक्त मंच का साथ, ये है इनकी मांगे
मंडी। स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर क्षत्रिय संगठन और सवर्ण समाज द्वारा शुरू की गई आरक्षण की शव यात्रा को अब सामान्य वर्ग संयुक्त मंच का भी समर्थन मिल गया है। समर्थन के बाद दोनों धड़े एकजुट हो गए हैं। मंडी जिले के सुंदरनगर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष केएस जम्वाल ने कहा कि मंच सामान्य वर्ग के एक संगठन द्वारा जातिगत आरक्षण, एट्रोसिटी एक्ट और स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर शिमला से हरिद्वार और धर्मशाला तक शव यात्रा का समर्थन करता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर क्षत्रिय संगठनों ने शुरू की पदयात्रा
उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग संयुक्त मंच उनके इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामान्य वर्ग के संबंधित सभी संगठनों से भरपूर सहयोग करने का आह्वान भी करता है। केएस जम्वाल ने कहा कि उनका यह संघर्ष किसी जाति या संगठन विशेष के विरोध में कतई नहीं है। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए ही सरकार के आगे गुहार लगा रहे हैं और समानता की बात कर रहे हैं। लेकिन कुछ जातिगत संगठन और उनके स्वयंभू नेता इस पर समाज में आपसी द्वेष पैदा करने वाले भड़काऊ बयान देकर भाईचारे के माहौल को दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को मर्यादा में रह कर ही बयानबाजी करने की हिदायत दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page