- Advertisement -
हमीरपुर कांग्रेस द्वारा सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू (CM Thakur Sukhwinder Singh Sukhu) के दौरे को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं केसीसी बैंक के चैयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने की। बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खू के हमीरपुर दौरे को लेकर चर्चा गई है। बैठक में सीएम के हमीरपुर (Hamirpur) दौरे को लेकर रणनीति तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश जारी किए गए। सुखविंदर सिंह सूक्खू सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला पहुंच रहे है। सीएम सुक्खू 25 जनवरी को हमीरपुर के बाल स्कूल में प्रदेश स्तरीय पूर्ण राजयत्व दिवस (state level full statehood day) में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जिसकी तैयारियां को लेकर कांग्रेस और जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट चुके है।
कांग्रेस की बैठक के दौरान सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील बिट्टू, हमीरपुर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा, एडवोकेट रोहित शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी व काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) ने बताया कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बनने के बाद पहली बार हमीरपुर पहुंच रहे हैं। इसके लिए पार्टी की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन और कांग्रेस (Congress) द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सीएम पहली बार अपने गृह जिला पहुंच रहे हैं जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम का हमीरपुर पहुंचने पर कांग्रेस भव्य स्वागत करेगी।
- Advertisement -