-
Advertisement
हिमाचल कांग्रेस के ये तीन सिपहसालार करेंगे जहरीली शराब मामले की जांच
शिमला। हिमाचल के मंडी जिला में जहरीली शराब मामले (Poisonous Liquor Case) की कांग्रेस भी जांच करेगी। यह बात शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने कही। उन्होंने कहा कि मंडी जिला के सलापड़ में जहरीली शराब पीने से हुई सात लोगों की मौत और इस पूरी घटना की जांच के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ओर से गठित तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी इस घटना से जुड़े तथ्यों और यहां चल रहे अवैध शराब व नशे के कारोबार से जुड़े माफिया गिरोह बारे जानकारी एकत्रित करेंगे।
यह भी पढ़ें:जहरीली शराब मामला: संजय कुंडू ने सुंदरनगर में संभाला मोर्चा, जांच टीम से लिया फीडबैक
कुलदीप राठौर ने कहा कि इस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर, मंडी जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी व पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर को शामिल किया गया है। राठौर ने इस कमेटी से इस घटना की पूरी जांच और प्रशासन की विफलता व अबैध नशे के कारोबार से जुड़े तथ्यों की जांच रिपोर्ट आगामी 15 दिनों के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में देने को कहा है। बता दें कि हिमाचल के मंडी जिला में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश सरकार इस मामले की जांच को कमेटी गठित कर दी है। जो इस पूरी घटना की जांच कर रही है। वहीं, हिमाचल के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी बीते रोज से मंडी जिला के सुंदरनगर में डेरा डाले हुए हैं। वह जांच कमेटी से लगातर फीडबैक ले रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page