-
Advertisement
राठौर का पलटवार: बीजेपी मोदी-शाह की पार्टी, आम जनता की छोड़ अडानी अंबानी की बदली तकदीर
शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कल कुल्लू में जनसभा में कांग्रेस (Congress) को भाई-बहन की पार्टी बताया था, जिस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर (Congress National Spokesperson Kuldeep Rathore) ने पलटवार किया है और बीजेपी को मोदी, शाह, अडानी और अंबानी की पार्टी करार दिया है। राठौर ने कहा कि कांग्रेस आम लोगों गरीब मजदूरों की पार्टी है, जबकि बीजेपी को चार लोग मोदी-शाह (Modi-Shah) और दो उनके समर्थक अडानी और अंबानी चला रहे हैं और इनका ही विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल आ रहे हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने संगठनात्मक फेरबदल नहीं नेताओं को एडजस्ट किया हैः डॉ सिकंदर
प्रदेश में जिस तरह से उपचुनाव में बीजेपी को हार मिली है, उसके बाद दोनों नेता हिमाचल में पार्टी की खोई हुई जमीन तलाश रहे हैं। लेकिन अब प्रदेश की जनता इस सरकार का असली चेहरा पहचान चुकी है। विधानसभा चुनावों (VidhanSabha Election) में प्रदेश की जनता इसे बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से पूछा कि पिछले 5 सालों में उन्होंने प्रदेश के लिए क्या किया है, इसके बारे में प्रदेश की जनता को बताएं। केंद्र में रहते हुए यह दोनों नेता हिमाचल को विशेष पैकेज दिलाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। प्रदेश 70 करोड़ के कर्ज के नीचे डूबा है। ऐसे में हिमाचल को केंद्र की मदद की जरूरत है, लेकिन केंद्र सरकार प्रदेश की कोई मदद नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस के चिंतन शिविर के बीच सुनील जाखड़ ने पार्टी को कहा अलविदा
बीजेपी ने बदली आम लोगों की तकदीर, मध्यम वर्ग के लोग निम्न वर्ग में पहुंचे
वहीं अनुराग ठाकुर द्वारा चंबा में दिए बयान की देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के लोगों की तकदीर बदली है पर राठौर ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अडानी अंबानी और पूंजीपतियों की तकदीर बदली है और देश के आम लोगों की भी बदली है, जो मध्य वर्ग के लोग थे वह निम्न वर्ग में आ गए हैं। आज देश महंगाई आसमान छू रही है और लोगों का जीना इस सरकार ने दुश्वार कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page