-
Advertisement
आग में झुलसी बच्ची ने पीजीआई में तोड़ा दम, कुल्लू के सौर में हुआ था हादसा
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू (Kullu) के सौर गांव में 19 सितंबर को पेश आई आगजनी की घटना में माता पिता सहित एक दो साल की बच्ची (Girl) भी झुलस गई थी। उसकी आज पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है।
बच्ची की मौत
जानकारी के अनुसार, बच्ची को पहले प्राथमिक उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल ले जाया गया फिर नेरचौक रैफर किया गया था। किंतु बच्ची की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी जिसके चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रैफर कर दिया गया। आज उसकी मौत (Death) हो गई है। मृतक बच्ची के माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक तो सिर ढकने के लिए छत नहीं बची है उपर से बच्ची की मौत से परिवार टूट गया है। बीडीसी चेयरमैन खेख राम ठाकुर ने कहा कि सिर से छत छिन जाने के बाद परिवार ने बेटी को भी खो दिया है।
यह भी पढ़:सलूणी: अचानक लगी आग से 3 गौशालाएं, 3 रसोईघर खाक; एक व्यक्ति झुलसा