-
Advertisement
कुल्लू- मनाली एनएच पर गिरा मलबा, दोनों तरफ लगी वाहनों की कतारें
कुल्लू। कुल्लू- मनाली एनएच ( Kullu- Manali NH) पर टोल प्लाजा के पास आज सुबह पहाड़ी से मलबा ( Debris) गिर कर सड़क पर आ गया। इसके चलते यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया।सुबह साढ़े नौ बजे अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और सारा मलबा सड़क पर आ गया। हालाकिं इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मार्ग बंद होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
यह भी पढ़ें: ऊना में सेना भर्ती के दौरान युवाओं का हंगामा, चंडीगढ़ -धर्मशाला हाइवे किया जाम
सूचना मिलने के बाद नेशनल हाईवे के कर्मचारी मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाने का काम शुरु किया। इस दौरान आने-जाने वालों को परेशानी हुई। मार्ग बंद होने के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को पतलीकूहल से वाया नग्गर मनाली के लिए भेजा। सड़क पर से मलबा हटाकर उसे आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group