- Advertisement -
कुल्लू। पुलिस लगातार नशे के काला कारोबार करने वालों पर शिंकजा कसने के लिए अभियान चला रही है। आए दिन पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पतलीकुहल पुलिस थाना क्षेत्र की टीम ने रात को गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में 3 व्यक्तियों से 2 किलो, 98 ग्राम चरस बरामद(Charas recovered) की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकुहल थाना क्षेत्र के बड़ीसेरी लारांकेलो सड़क में रात को पैदल जा रहे दो व्यक्तियों की शक के आधार पर तलाशी ली गई। इस दौरान दोनों से 1 किलो 398 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों की पहचान 50 वर्षीय हिम दत्त और 34 वर्षीय कुर्म दत्त निवासी हिरनी के रूप में हुई है। जबकि एक अन्य मामले में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम (police team) ने कटराई छन्नी पैदल जा रहे एक व्यक्ति से तलाशी के दौरान 700 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान 50 वर्षीय रोशन लाल निवासी बारी गांव, पतलीकुहल के रूप में हुई है।
एसपी कुल्लू (SP Kullu) गौरव सिंह ने बताया कि पतलीकुहल थाना क्षेत्र की टीम ने रात्रि गश्त दौरान दो अलग-अलग मामलों में 2 किलो, 98 ग्राम चरस बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार(arrested)किया है। उन्होंने कहा कि दोनों चरस तस्करों (Charas Smuggler) को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस रिमांड(police remand) में दोनों नशा तस्करों से कड़ी पूछताछ की जाएगी कि चरस कहां से खरीदी गई और इसे कहां बेचा जाना था। उन्होंने कहा आरोपियों के जरिए अन्य नशा तस्करों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। बता दें कि कुल्लू पुलिस(Kullu Police) ने शनिवार को भी 4 किलो चरस और सवा पांच किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ऐसे में साफ है कि नशे के काले धंधे को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
- Advertisement -