-
Advertisement
Kullu : 1 किलो 164 ग्राम चरस के साथ पतलीकूहल में पकड़ा युवक
कुल्लू। जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। पतलीकूहल पुलिस ने सोमवन हरिपुर लिंक रोड में गश्त के दौरान 30 वर्षीय युवक के कब्जे से 1 किलो 164 ग्राम चरस (Charas) बरामद की है। युवक की पहचान मंगल चंद गांव काथी फोजल निवासी के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी नशा तस्कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और तस्कर को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड (Police remand) में चरस कहां से खरीदी थी और कहां बेची जा रही थी इसके लिंक खंगाले जाएंगे और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Breaking: हिमाचल में पंचायत सहायक को पानी गर्म करते रॉड से लगा करंट, मौत