-
Advertisement
खुशहाल चंद होंगे एसपी कांगड़ा, विमुक्त सहित मोहित चावला भी बदले गए,एक क्लिक पर जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने 26 आईपीएस (IPS) सहित तीन अन्य पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश (Transfer Order) जारी किए हैं। उपचुनाव से पहले सरकार ने राजधानी शिमला व धर्मशाला सहित 8 जिलों के एसपी का तबादला किया गया है। एसपी शिमला मोहित चावला को जिला सोलन के बद्दी भेजा गया है, उनके स्थान पर मोनिका भटूंगरू को एसपी शिमला लगाया है।
- प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन को फर्स्ट बटालियन बनगढ़ भेजा है और सिरमौर के एसपी कुशाल चंद शर्मा को विमुक्त रंजन की जगह एसपी कांगड़ा लगाया गया है।ओमापति जमवाल एसपी सिरमौर होंगे
- पोस्टिंग का इंतजार कर रहे कुल्लू के पूर्व एसपी गौरव सिंह एसपी (EOW) सीआईडी शिमला होंगे।
- बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह , कांगड़ा भेजा है।
- बद्दी के एसपी रोहित मालपानी को एसपी सीआईडी साइबर क्राइम शिमला लगाया है।
- हमीरपुर के एसपी कार्तिकेयर गोकुलचंद्रन को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो शिमला में एसपी लगाया है। आईपीएस आकृति हमीरपुर की नई एसपी होंगी।
- सोलन के एसपी अभिषेक यादव को फर्स्ट आर्म्ड पुलिस जुन्गा कमांडेंट लगाया है। उनकी जगह वीरेंद्र शर्मा सोलन के एसपी होंगे।
- किन्नौर के एसपी साजू राम राणा को बिलासपुर का एसपी नियुक्त किया है। अशोक रतन एसपी किन्नौर होंगे।
पूरी डिटेल देखने के लिए यहां करें क्लिक… Himachal Govt Transfer Order
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags