-
Advertisement
हिमाचल में मकान की ऊपरी मंजिल पर लगी आग, मकान मालिक जिंदा जला
शिमला। नारकंडा ( Narkanda) में मकान में लगी आग से झुलस कर मकान मालिक की मौत गई। आग (Fire) लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। यह आगजनी की घटना नारकंडा की सिहल पंचायत के नगरोट (Nagrot) गांव में पेश आई है। अग्निकांड से मकान की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में यहां जली मजदूरों की झुग्गियां, वन संपदा भी जलकर हुई राख
स्थानीय प्रशासन, पुलिस (Police) और दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य किया है। मृतक मकान मालिक की पहचान अमर चंद डोगरा के रूप में हुई है। इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति और कीमती सामान व गहने जलकर राख गए हैं।
यह भी पढ़ें:मेले में गांजा बेच रही हरियाणा की महिला गिरफ्तार, दुकान में मिले नशीले कैप्सूल
अवैध नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ एक गिरफ्तार
पांवटा साहिब। माजरा पुलिस (Majra Police) ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई। दरअसल, भगवानपुर में नशीली दवा बेचने की शिकायत पुलिस थाना माजरा को मिली थी। इसके बाद कार्यकारी एसएचओ (SHO) माजरा शिवानी मेहला व मुख्य आरक्षी अनिल तोमर ने भगवानपुर में छापामारी की। जहां पुलिस ने ग्राम भगवानपुर] डाकघर पुरुवाला कांशीपुर निवासी सलमान के घर से 532 कैप्सूल और 450 नशीली गोलियां बरामद की। इस दवाइयों का आरोपी कोई भी लाइसेंस पेश नहीं कर सका। लिहाजा, पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि डीएसपी (DSP) बीर बहादुर ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…