-
Advertisement
बचपन से अस्थमा से थी पीड़ित ऊना की लारनया, नेपाल में जीता कांस्य पदक
ऊना। नेपाल (Nepal) में हुई माऊंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता (Taekwondo Competition) में भारत का झंडा फहराकर जिला ऊना की लारनया शर्मा (Laranya Sharma) स्वदेश लौट आई है। शुक्रवार (Friday) को स्कूल पहुंचने पर एमडी विनोद आनंद (MD Vinod Anand) की अध्यक्षता में लारनया शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अंतराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लारना शर्मा ने कांस्य पदक जीता हैए जिसका श्रेय लारनया ने अपने कोचए माता.पिता व स्कूल स्टाफ को दिया है।
यह भी पढ़ें- अंडर-19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चेन्नई में शिमला की पांच बेटियां दिखाएंगी जौहर
जिला ऊना के रॉकफोर्ड सीनियर सकेंडरी स्कूल (Rockford Senior Secondary School) में बाहरवीं कक्षा में पढ़ने वाली लारनया शर्मा बचपन से ही अस्थमा से पीड़ित थी। डॉक्टरों ने उसे खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने की सलाह दी, ताकि वह स्वस्थ हो सके। लारनया ने ताइक्वांडो को चुना और इसमें नई उपलब्धियां हासिल करती चली गई। उसने उपलब्धियां तो हासिल की हीं, साथ में बीमारी को भी हराया। अब इस होनहार छात्रा (Student) ने नेपाल में हुई माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और जूनियर-52 वर्ग मुकाबले में कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया।
भटोली की रहने वाली लारनया शर्मा के पिता सुधीर कुमार पीएनबी पूबोवाल में ब्रांच हैड हैए जबकि माता मीनू गृहिणी है। माता मीनू (Meenu) ने अपनी बेटी के सपने को पूरे करने के लिए फैशन डिजाइनर (fashion designer) की नौकरी तक छोड़ दी। मां के त्याग को बेटी ने व्यर्थ नहीं जाने दिया और अंतराष्ट्रीय मुकाबले में कांस्य पदक जीता। लारनया शर्मा ने आमजन से अनुरोध किया है बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दिया जाए, ताकि माता.पिता व देश का नाम रोशन करने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि आज वो जिस उपलब्धि पर पहुंची हैए उसके लिए माता.पिता का बहुत सहयोग रहा।