-
Advertisement
#Himachal में 700 केंद्रों पर आयोजित किया गया अंतिम ड्राई रन
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्रदेश भर में अंतिम ड्राई रन (dry run) किया गया। करीब 700 केंद्रों पर आयोजित अंतिम ड्राई रन सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1:00 बजे तक चला। हर सेंटर में 25-25 लोगों पर ट्रायल किया गया। बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश भर में पहली और सात जनवरी को ड्राई रन हो चुका है। प्रदेश में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। पहले चरण में 1.35 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा। इसके लिए प्रदेश भर में 350 सेंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेंटर में हर दिन 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: हिमाचल में आज 69 नए केस और 164 ठीक- एक्टिव केस 874.
एक शीशी से 10 लोगों को टीका लगाया जाएगा। हिमाचल में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन पहुंच जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। अभी करनाल से हिमाचल के लिए वैक्सीन भेजी जानी प्रस्तावित हुई है। एक वायल में 10 डोज होंगे। एक.एक कर 10 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। यह वैक्सीन हवाई मार्ग से हिमाचल आएगीए ताकि समय रहते वैक्सीन पहुंचाई जा सके। 16 जनवरी को डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी,वेक्सीनेटर सेंटर में पहुंच जाएंगे। हिमाचल के 350 कोविड वैक्सीन सेंटर में 5 हजार अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।