-
Advertisement
हिन्दी अध्यापक – वैलेंटाइन का विलोम शब्द क्या है?
हिन्दी अध्यापक – वैलेंटाइन का विलोम शब्द क्या है?
छात्र – क्वॉरेंटाइन!
अध्यापक- वो कैसे ?
छात्र – वैलेंटाइन में दो व्यक्ति चिपक कर बैठते हैं और क्वॉरेंटाइन में दूर – दूर बैठते हैं।
मार्च में पैदा होने वाले बच्चों के नाम …
सैनेटाइज़र मिश्र,
लाकडाऊन गुप्ता,
मास्क शुक्ला,
आइसोलेशन यादव,
जनताकर्फ्यू पांडे,
कोरोना बंसल
क़वारेंटाइन कोठारी
सबसे बढिय़ा तो
मरकज अली
एक व्यक्ति कोरोना से मर गया.. परलोक
जाकर प्रभु से पूँछा- “प्रभु हमको काहे नही बचाने आए?”
वो बोले – “गधे! कभी पीएम बनकर, कभी सीएम बनकर, कभी पुलिस बनकर कभी नगर निगम कर्मचारी बन कर 20 बार तुझे बताने के लिए आया था कि घर में बैठ जा, बच जाएगा। अब तू कौन सा अर्जुन है जो तुझे
विराट रूप दिखाता!”
विराट रूप दिखाता!”
एक salute उन सभी मातृशक्तियों को …
जिन्होने बरतन , कपडे, झाड़ू पौछे, रसोई के भारी भरकम वर्क लोड के चलते भी,
मजाल है एक दिन भी वाट्सएप और फेसबुक पे गैरहाजिरी लगाई हो
#जज्बा ऐसा होना चाहिए
मैरीगोल्ड के हर बिस्कुट में 22 छेद होते हैं…
और पूरे पैकेट के बिस्कुटों
में 440 ..
अभी 21 दिन है और भी ज्ञान की बातें
बताऊंगा…पंखा बंद करने पर 1 मिनट 43 सेकंड के बाद रुकता है,ऐसे टाइम पास कर रहा हूं, 21 दिन और नई-नई जानकारी देते रहूंगा..
बताऊंगा…पंखा बंद करने पर 1 मिनट 43 सेकंड के बाद रुकता है,ऐसे टाइम पास कर रहा हूं, 21 दिन और नई-नई जानकारी देते रहूंगा..
धन्यवाद कहने की कोई ज़रूरत नहीं है, आप सब अपने हैं।
हम तो बाहर नहीं निकलेंगे
पर
पेट तो पक्का निकलेगा…
Tags