-
Advertisement
#Kangra जिला में स्थानीय अवकाश घोषित, लोहड़ी और मकर संक्रांति पर कहां होगी छुट्टी-जानिए
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश सरकार सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला कांगड़ा (#Kangra) में मनाए जाने वाले प्रमुख मेलों व त्योहारों के अवसर पर डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति (DC Kangra Rakesh Kumar Prajapati) ने कैलेंडर वर्ष 2021 में मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। राकेश प्रजापति ने बताया कि उपमंडल इंदौरा में 13 जनवरी लोहड़ी को तथा जिला मुख्यालय, उपमंडल स्तर पर धर्मशाला (Dharamshala), कांगड़ा, पालमपुर, देहरा, बैजनाथ, जयसिंहपुर, ज्वालामुखी, शाहपुर, नगरोटा बगवां व धीरा में 14 जनवरी मकर संक्रांति (लोहड़ी) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि उपमंडल नूरपुर, ज्वाली तथा फतेहपुर में 13 अप्रैल बैसाखी के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: #Kullu के बाद अब हिमाचल के इस जिला में स्थानीय अवकाश की घोषणा
उन्होंने बताया कि मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर धर्मशाला, कांगड़ा (Kangra), पालमपुर, बैजनाथ जयसिंहपुर, शाहपुर, नगरोटा बगवां व धीरा में 16 सितंबर सायर उत्सव के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उपमंडल स्तर पर देहरा (Dehra), नूरपुर, ज्वाली, ज्वालामुखी तथा फतेहपुर में 5 नवंबर गोवर्धन पूजा के दिन तथा इंदौरा में 06 नवंबर भैया दूज के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।