-
Advertisement
शिमला: भगवा ओढ़े दो बाबाओं को लोगों ने धरा; गायत्री मंत्र नहीं बोल पाए
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में गुरुवार को लोगों ने भगवा कपड़े पहने (Saffron Clad Baba) दो बाबाओं को पकड़ा। लोगों ने इनके असली या नकली होने की शिनाख्त करने के लिए उनसे गायत्री मंत्र पढ़ने को कहा, जो वे बोल नहीं पाए। इसके बाद जब लोगों का शक गहराया तो उन्होंने बाबाओं के नाम-पते पूछे तो एक बाबा की पहचान मुस्लिम (Muslim) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि शिमला में भगवा चोला ओढ़कर कुछ फर्जी बाबा (Fake Saints in Shimla) घूम रहे हैं, जो दिन में लोगों से पैसे मांगते हैं और रात को नशे में गाड़ियां तोड़ते हैं। लोगों ने पुलिस-प्रशासन से ऐसे फर्जी बाबाओं पर एक्शन लेने की मांग की है।
तोड़फोड़ में बाबाओं का हाथ होने का शक
शहर के डीसी ऑफिस के बाहर हुए इस भंडाफोड़ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार को ही शहर के पंथाघाटी इलाके में कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ (Vehicles Damaged) की गई है और लोगों का शक है कि इसमें भी फर्जी बाबाओं का हाथ है। बुधवार को भी शहर के ढली इलाके में लोगों ने एक बाबा को पकड़कर फर्जी करार दिया था।