-
Advertisement
बस किराए पर ये हुए “लाल”
हमीरपुर/ शिमला। हिमाचल सरकार द्वारा बस किराया वृद्वि को लेकर स्थानीय लोगों के अलावा कांग्रेस व कम्युनिस्ट पार्टी ने भी विरोध जताया है। शिमला में कांग्रेस ने प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अगुवाई में पुराने बस स्टैंड पर चक्का जाम किया। कुलदीप राठौर ने कहा कि जयराम सरकार ने अपने इस कार्यकाल के दौरान पचास फीसदी तक किराए में बढ़ोतरी की है। कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है। 23 जुलाई को पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर हल्ला बोला जाएगा। हमीरपुर में इस फैसले को सभी ने मुश्किलें पैदा करने वाला बताया है। सुजानपुर से विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा है कि किराया बढ़ाना सरकार का गलत निर्णय है। जो लोग बसों में सफर करते हैं, वह गरीब तबके के हैं, ऐसे में उन्हें पहले ही कोरोना के कारण खाने के लाले हैं और अब रोजी-रोटी कमाने के लिए जाने पर उन्हें दिहाड़ी या मजदूरी से अधिक किराया देना पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि सरकार को यह निर्णय वापस लेना चाहिए। कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारतीय जनवादी नौजवान सभा के प्रदेशाध्यक्ष अनिल मनकोटिया ने बस किराया के फैसले को जनविरोधी करार दिया है। वहीं,सीटू ने इस निर्णय के खिलाफ डीसी ऑफिस शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। सीटू ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर बस किराया वृद्धि को वापिस ना लिया गया तो सीटू जनता व मजदूर वर्ग को लामबन्द करके प्रदेशव्यापी आंदोलन खड़ा करेगा व सड़कों पर उतरकर इस जनविरोधी निर्णय का ब्लॉक व जिला मुख्यालय स्तर पर विरोध करेगा।