-
Advertisement
हिमाचल: अवैध खनन करते पुलिस के हत्थे चढ़े माफिया, कट गया इतने का चालान
बद्दी। हिमाचल में खनन माफिया आए दिन खड्डों और नदियों को छलनी करते रहते हैं। पहले रात के समय माफिया चोरी छिपे यह काम करते थे, लेकिन अब उनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब दिन में भी खनन का काम कर रहे हैं। जिस कारण नदी नालों का जलस्तर सूख गया है। कई खड्ड व नाले जिसमें 12 माह पानी रहता था। अब वह पूरी तरह से सूख गए है। वहीं, प्रशासन ने भी इन माफियाओं के खिलाफ एक्शन का मूड बना लिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ढाबा में खाना के बजाए पुलिस को मिला 2 किलो गांजा
इसी कड़ी में बद्दी कुल्हाड़ीवाला गांव के साथ लगते खड्ड में पुलिस ने एक जेसीबी व टिप्पर को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है। 10 हजार रुपए जुर्माना वसूलने के बाद ही उसे छोड़ा। उधर, नालागढ़ के साथ लगते खड्ड में खनन करते हुए एक टिप्पर को पकड़ा। वहीं, मौके पर 15 रुपए का चालान काटा। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने हर थाने के तहत माइनिंग टीम गठित की है, जो खनन रोकने का कार्य कर रही है। पुलिस ने बरोटीवाला, नालागढ़ व अंदरोला में खनन करते हुए वाहन चालकों को रंगे हाथ पकड़ा है। वहीं, उन पर जुर्माना लगाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…