-
Advertisement
महालक्ष्मी व्रत कब से होंगे शुरू ? जानें तारीख और शुभ महुर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत (Mahalaxmi fast) प्रारंभ हो जाते हैं और अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि तक चलते हैं। मां लक्ष्मी (Goddess Laxmi)को प्रसन्न करने के लिए भाद्रपद माह में 16 दिन के महालक्ष्मी व्रत रखे जाते हैं। मान्यता है इस व्रत में मां लक्ष्मी की पूजा, पाठ, मंत्र जाप करने से धन, ऐश्वर्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. घर में बरकत का वास होता है. आइए जानते हैं इस साल 2023 में महालक्ष्मी व्रत की डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व।
महालक्ष्मी व्रत की तारीख और शुभ मुहूर्त
दू कैलेंडर के अनुसार महालक्ष्मी व्रत (Mahalaxmi Fast) की शुरुआत 22 सितंबर 2023 शुक्रवार से होगी और इसका समापन 6 अक्टूबर 2023, शुक्रवार को होगा. महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत के दिन ललिता सप्तमी और दूर्वा अष्टमी भी मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की 22 सितंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 35 मिनट पर होगी और इसका समापन 23 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर होगा। इस साल संपूर्ण महालक्ष्मी व्रत 15 दिन के हैं.
सुबह का मुहूर्त – सुबह 07.40 – सुबह 09.11
दोपहर का मुहूर्त – दोपहर 12.14 – दोपहर 01.45
रात का मुहूर्त – रात 09.16 – रात 10.45
महालक्ष्मी व्रत महत्व
पुराणों के अनुसार महालक्ष्मी व्रत (mahalaxmi fast)दुख, दरिद्रता का नाश करने वाला माना गया है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से मां लक्ष्मी (Goddess Laxmi) अत्यंत प्रसन्न होती हैं और आर्थिक संकट दूर होता है. इस व्रत के प्रताप से खोया धन, राजपाठ, संपत्ति, सम्मान पुन: वापस मिल जाता है. कथा के अनुसार जब पांडवों ने चौपड़ में अपना सब कुछ गवां दिया था तब श्रीकृष्ण की सलाह पर पांडवों ने धनदायक महालक्ष्मी व्रत किया था।
यह भी पढ़े:हरतालिका तीज की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, मिलेगा पति का प्यार