-
Advertisement
हिमाचल सरकार ने बागवानों को दी राहत, सेब कार्टन पर बढ़ाई 6 % GST में मिली छूट
शिमला। हिमाचल सरकार ने बागवानों (Apple Growers) को बड़ी राहत प्रदान करते हुए सेब कार्ट पर बढ़ाई गई 6 फीसदी जीएसटी (6% GST) को खुद ही वहन करने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब बागवानों को पहले की ही तरह सेब कार्टन पर 12 फीसदी जीएसटी देना होगा। यह ऐलान गुरुवार को बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह (Horticulture Minister Mahendra Singh) ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सेब सीजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बागवानों की सेब की फसल को मार्किट भेजने के लिए कार्टन और अन्य सामग्री की कीमतों को कम कर दिया गया है। बागवान इसकी काफी समय से मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट: यह स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र हुए अपग्रेड, बागवानों को भी मिली राहत
बागवानों की मांग पर ही सरकार ने जीएसटी बढ़ने से महंगे हुए सेब कार्टन (Apple Carton)पर उन्हें राहत दी है। सरकार ने बढ़े हुए 18 फीसदी जीएसटी के 6 फीसदी जीएसटी को खुद भरने का निर्णय लिया है। सेब कार्टन पर अब पहले जितना यानी 12 फीसदी जीएसटी (GST) की बागवानों को देना होगा। हालांकि ट्रे के दामों पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। अभी तक ट्रे के दाम तय नहीं हो पाए हैं। बागवानी मंत्री ने कहा कि जल्द ही निविदाओं का आमंत्रित कर ट्रे के भी दाम फाइनल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकार के एचपीएमसी (HPMC) के पास तीन ही कंपनियां ने निविदाएं भेजी हैं। बता दें कि बागवान सेब कार्टन के बढ़े हुए दामों से काफी परेशान थे। लेकिन इन्हें अब कुछ हद तक राहत मिली है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…