-
Advertisement
BJP MLA हंसराज मामलाः युवती ने बताया जान का खतरा-Mahila Aayog ने लिया संज्ञान, SP Chamba से रिपोर्ट तलब
BJP MLA Hansraj Chuhan : चंबा के चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज चौहान पर एक बार फिर से युवती ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।युवती ने विधायक से अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा बताया है। इस मामले पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने कहा- उन्होंने एसपी चंबा से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। साथ ही युवती को सुरक्षा देने के भी निर्देश दिए हैं
नया वीडियो डालकर विधायक को कटघरे में खड़ा किया
युवती ने सोशल मीडिया पर रविवार शाम को नया वीडियो डालकर विधायक को कटघरे में खड़ा किया और जिसके बाद विधायक हंसराज शर्मा ने सारे आरोपों का खंडन किया और युवती के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की बात कही। उनका कहना है कि पहले भी लड़की अपने आरोपों से कोर्ट में मुकर चुकी है। वह किसी के इशारे पर कार्य कर रही है। इसके बाद आज फिर हंसराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अपने परिवार और अपनी जान को विधायक से खतरा होने की बात कही।
पुलिस सुरक्षा देने को कहा
सारे मामले पर संज्ञान लेते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने बाकायदा एसपी चंबा को फोन कर इस मामले की रिपोर्ट तलब की है साथ ही युवती को सुरक्षा देने के भी निर्देश दिए हैं।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक युवती द्वारा बीजेपी विधायक हंसराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अपने परिवार और अपनी जान को विधायक से खतरा होने की बात कही है। इस मामले को लेकर चंबा एसपी से बात की है और उनसे इस मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की गई है साथ ही जनवादी महिला समिति के द्वारा भी एक शिकायत पत्र दिया गया है जिसमे युवती को न्याय दिलाने ओर सही जांच करने की मांग की है और इनकी शिकायत को भी चंबा एसपी को भेज दिया गया है। जिस तरह से युवती ने अपनी साथ हुए शोषण और जान को खतरे की बात कही है इसको लेकर एसपी से बात की गई है और सही जांच को जाए और जान का खतरा है तो उन्हें सुरक्षा देने को कहा गया है।
पहले भी आरोप लगा चुकी है लड़की
अगस्त 2024 में विधायक हंसराज के खिलाफ अश्लील चैट करने के आरोप लगाए थे ओर इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दी थी लेकिन बाद में युवती ने शिकायत वापिस ले ली थी लेकिन अब फिर से लड़की ने तरह-तरह के आरोप लगाए हैं। उसने चंबा पुलिस और विधायक की पत्नी पर भी आरोप लगाए।
संजू चौधरी
