-
Advertisement
ममता बनर्जी ने लॉन्च किया बंगाल में बना App ‘सेल्फ स्कैन’, होगा Camscanner का विकल्प
कोलकाता। भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार द्वारा 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है। सरकार द्वारा बैन किए गए ऐप्स में से कुछ ऐप्स ऐसे भी भी जो आम लोगों की काफी मदद करते थे। ऐसा ही एक ऐप था Camscanner। जिसका इस्तेमाल छात्र से लेकर तमाम ऑफिशियल वर्क्स के लिए भी किया जाता था। वहीं अब इस ऐप पर बैन लग जाने के कारण इस ऐप के यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैन लगने के बाद काफी सारे यूजर्स दूसरे ऐप्स पर शिफ्ट हो चुके हैं। इस सब के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बनाया गया ‘सेल्फ स्कैन’ (Self Scan) नामक ऐप लॉन्च किया जो फोन पर दस्तावेज़ों को स्कैन कर सकता है।
यह भी पढ़ें: वाह मोदी जी, वाह: Tik-Tok बंद कर युवाओं को दिया App बनाने का चैलेंज; जानें
जो आज पश्चिम बंगाल सोचता है वह कल दुनिया सोचती है
सीएम ममता द्वारा लॉन्च किए गए सेल्फ स्कैन ऐप को चाइनीज ऐप Camscanner के अगले और बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। इस ऐप को लॉन्च करते वक्त ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हमेशा अपने देश में बना ऐप इस्तेमाल करना चाहूंगी। यह देशभक्ति की पहचान है। ऐप को पेश करते हुए बनर्जी ने कहा यह देशभक्ति का द्योतक है। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि जो आज पश्चिम बंगाल सोचता है वह कल दुनिया सोचती है। यह ऐप राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बनाया गया है। बता दें कि सरकार ने जिन 59 एप्स को प्रतिबंधित किया था, उन्हें गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर ने भारत में हटा दिया है, जिससे देश में मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की इन एप तक पहुंच बंद हो गई है। भारत ने टिकटॉक, यूसी ब्राउज़र, शेयरइट और वीचैट सहित चीन से संबंध रखने वाले 59 एप पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि ये एप देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा थे।