- Advertisement -
मध्य प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दो युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू (Knife) से ताबड़तोड़ वार कर दोस्त को घायल कर दिया है। इतना ही नहीं ताले से मारकर उसकी आंखें भी फोड़ दी हैं। हमला करने वाला युवक हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।
बता दें कि घटना मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर के लक्ष्मणपूरा इलाके की है। यहां रहने वाले लक्की नाम के युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पिछले डेढ़ महीने से उससे नाराज थी और मायके चली गई थी। काफी समझाने के बाद जब वे शनिवार को घर आई तो वे अपनी बिल्डिंग के नीचे उससे बातचीत कर रहा था। इसी दौरान वहां उसके दोस्त अजय त्रिपाठी और चीना ठाकुर आ गए।
लक्की ने बताया कि वे अपनी पत्नी को समझा रहा था इतने में चीना ने उसकी पत्नी के गाल पर हाथ रख दिया। इसके बाद लक्की ने जब इस बात का विरोध किया तो वहां बहस शुरू हो गई और अजय और चीना ने मिलकर लक्की की पिटाई करना शुरू कर दी। लक्की ने बताया कि दोनों ने मिल कर उसे जमीन पर लेटा दिया और उसके गले पर चाकू से वार करना शुरू कर दिए। इतना ही नहीं दोनों ने ताले से मार कर उसकी आंखें फोड़ दी।
बताया जा रहा है कि चीना एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर लूट व मारपीट के कई केस दर्ज हैं। चीना अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था। वहीं, पुलिस ने मामले में अजय और चीना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, दोनों फरार बताए जा रहे हैं।
- Advertisement -