-
Advertisement
फतेहपुर में पेड़ से गिरने पर व्यक्ति की मौत, पत्नी और दो बच्चे पीछे छूटे
फतेहपुर/ कांगड़ा। फतेहपुर (Fatehpur) के बटाहड़ी गांव का युवक की घास काटते समय पेड़ से गिर गया। इस कारण उसकी मौत (Death) हो गई। जानकारी के अनुसार बटाहड़ी गांव का शामलाल (Shamlal) दिहाड़ी-मजदूरी करता है। इसी से वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। शामलाल सुबह पशुओं के लिए चारा काटने के लिए घर के पास पेड़ (Tree) पर चढ़ा, जहां उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया।
यह भी पढ़ें:पंजाब से आए किन्नरों ने नयना देवी के किन्नरों पर किया अटैक, एक गंभीर जख्मी
जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो बड़ा भाई बनवारी लाल (Banwari Lal) उसे ढूंढते हुए खेतों की तरफ गया तो देखा तो वह बेसुध होकर पड़ा हुआ था। वह उसे घर ले आया और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। वहीं इस संबंध में पंचायत प्रधान नरजीव सिंह (Narjeev Singh) ने बताया कि पेड़ से गिरने के बाद शामलाल के सिर में अंदरूनी चोट आ गई थी। इस कारण उसकी मौत हो गई। यह पीड़ित परिवार आईआरडीपी (IRdP) श्रेणी में आता है। स्थानीय पंचायत और शनिदेव मंदिर कमेटी ने फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी है और प्रशासन से भी मदद की मांग की है ।
शाम लाल अपने पीछे पत्नी आशा देवी (Asha Devi) (38), बेटी प्रीति (6) और बेटे अनमोल (Anmol) (4) को छोड़ गया है।