-
Advertisement
गली में पाइप डालने को लेकर विवाद में चली गोली; 1 गंभीर, हमलावर फरार
ऊना। ऊना जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव बहडाला में गली में पाइप लाइन डालने (Laying Of Pipe Line) के मामले में हुए विवाद के गांव के ही एक व्यक्ति ने पड़ोसी प्रमोद पाल राणा के सिर में गोली दाग (Fired Bullets) दी। प्रमोद पाल राणा गंभीर रूप से घायल हो गया। रीजनल अस्पताल ऊना में इलाज के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर किया गया है। हमलावर प्रमोद राणा और उनके बेटे विनय राणा घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि गोली प्रमोद पाल राणा के सिर में लगी है। घायल प्रमोद पाल राणा के बेटे मनोज ने बताया कि कि बहडाला गांव के वार्ड 3 और 4 के बीच गली में पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था। इस दौरान उनके पिता प्रमोद पाल राणा पुत्र सुखदेव सिंह भी मौके पर मौजूद थे। निर्माण कार्य को लेकर पड़ोस में रहने वाले प्रमोद सिंह राणा ने अपने घर से पहले एक फायर किया। इसी बीच पाइप लाइन को लेकर प्रमोद पाल राणा और प्रमोद सिंह राणा के बीच कहा-सुनी हो गई। आरोपी तुरंत बाहर आया और उसने प्रमोद पाल राणा को पीछे से सिर में गोली मार दी। घटना के तुरंत बाद हमलावर मौके (Attackers Absconding) से भाग निकले।
यह भी पढ़े:हिमाचल: क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड का मुख्य आरोपी देश छोड़कर भागा, अंधेरे में SIT