-
Advertisement
दिवाली की तरह सज रही मंडी, सुंदरनगर तक लाइटें ही लाइटें, यह है वजह
मंडी। जयराम सरकार के चार साल पूरे होने को बीजेपी (BJP) एक महोत्सव के रूप में मनाने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के स्वागत के लिए मंडी पूरी तरह से सजने के लिए तैयार हो गई। वहीं, पीएम की रैली को यादगार बनाने के लिए सुंदरनगर से मंडी (Mandi) तक पूरे शहर को रंग-बिरंगी लाइटों, झंडों और पोस्टरों से सजाया जाएगा। मंडी रैली में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार कार्यकर्ता मंडी जाएंगे। सुंदरनगर में मंडल बीजेपी की बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक होगा पीएम मोदी का हिमाचल दौरा, सीएम जयराम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
प्रदेश बीजेपी महामंत्री और विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल (MLA Rakesh Jamwal)ने कहा कि इस भव्य रैली के लिए पूरे प्रदेश भर से एक लाख के करीब कार्यकर्ता पीएम का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि इस रैली (Rally) के माध्यम से हम सबको देश के पीएम नरेंद्र मोदी का आर्शीवाद मिलने वाला है। इसके लिए लोगों को भी निमंत्रण पत्र देकर रैली में भाग लेने का न्यौता दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि रैली की सफलता के लिए वे सभी जी जान से जुट जाएं। इस मौके पर राकेश जम्वाल ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर महोत्सव की तैयारियों को लेकर फीडबैक (Feedback) भी लिया। बैठक में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी महेंद्र धर्माणी, मंडल प्रभारी प्रियव्रत, जिला अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मंडल महामंत्री हेम प्रकाश शर्मा, ओपी नायक, जितेंद्र शर्मा, मुकेश चंदेल, घनश्याम, सुरेंद्र पाल, नरेश वर्मा व हरीश सहित अन्य मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page