-
Advertisement
हिमाचल: चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार सदस्य धरे; अन्य राज्यों में बेचते थे चोरी के वाहन
जोगिंद्रनगर। हिमाचल के मंडी (mandi) जिला में पुलिस ने बड़े चोर गिरोह (Thief Gang) का पर्दाफाश किया है। यह चोर गिरोह वाहनों की चोरी कर उन्हें अन्य राज्यांे में बेचते थे। मंडी व कांगड़ा पुलिस ने इस चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें इस गिरोह का मुख्य सरगना भी शामिल है। मंडी जिला के जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में दर्ज एफआइआर (FIR) के आधार पर जोगिंद्रनगर व बैजनाथ पुलिस ने बैजनाथ.पपरोला के चार आरोपियों को पकड़ा। चोरों के साथ पुलिस ने चुराए गए वाहनों के कलपुर्जे, टायर, रिम भी बरामद किए हैं। पुलिस ने इन चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में रविवार को पुलिस इंस्पेक्टर के चोरी हुए बुलेट को भी जम्मू-कश्मीर के कठुआ से बरामद कर लिया। गिरफ्तार (Arrest) अरोपितों की पहचान मुकेश निवासी (सकड़ी) बैजनाथ, संतोष व राकेश निवासी बैजनाथ के साथ चोर गिरोह के मुख्य सरगना गोबिंद निवासी पपरोला के रूप में हुई हैए जिसे बैजनाथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पति ने पत्नी से कर डाली धोखाधड़ी, जाली हस्ताक्षर कर बेच दिए तीन ट्रक
बता दें कि इस चोर गिरोह पर कई वाहनों को चुराने और फिर उन्हें बाहरी राज्यों में बेचने के आरोप लगे हैं। जोगिंद्रनगर शहर के गरोडू से पुलिस इंस्पेक्टर के चुराए गए बुलेट को पुलिस ने जम्मू कमीर के कठुआ से बरामद कर लिया। चुराए गए दो अन्य वाहनों के कलपुर्जे बैजनाथ के एक कबाड़ी से बरामद किए। प्रीतम जरियाल ने बताया कि सोमवार को जोगेंद्रनगर पुलिस गिरफ्तार अरोपितों को स्थानीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी। इस मामले में डीएसपी लोकेंद्र ने चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि चोर गिरोह के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। छानबीन जारी है।