-
Advertisement
मंडी पुलिस नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर ड्रोन कैमरा से रख रही पैनी नजर
मंडी । हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात पर्यटन स्थल कुल्लू-मनाली (Kullu-Manali) के लिए लोगों का हुजूम लगातार वीकेंड पर मस्ती करने आ रहा है। इस दौरान नियमों का उल्लंघन भी हो रहा है। हाल ही में कैबिनेट बैठक के बाद सभी जिला के एसपी और डीसी (SP and DC) को कोविड नियमों का पालन सख्ती से करवाने के आदेश भी जारी किए गए थे। उधर, अब प्रदेश में पिछले कई दिनों से पर्यटकों द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर मंडी पुलिस (Mandi Police) भी एक्शन मोड में आ गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के पर्यटक स्थल वीकेंड पर हुए पैक, कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर पुलिस भी तैयार
इसके तहत शनिवार को मंडी पुलिस (Mandi Police) ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर से लेकर मंडी (Sundernagar to Mandi) तक यातायात का संचालन और देखरेख ड्रोन कैमरे से की गई। मंडी पुलिस ने यातायात की दृष्टि से संवेनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे (Drone Cameras) के जरिए रेकी की। इसके तहत वेकेंड में कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या देखी जाएगी। संख्या के हिसाब से पुलिस तुरंत अगले स्टेशन में इस बारे सूचित करेगी ताकि जाम जैसी समस्या का पहले ही समाधान निकाला जा सके।
इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर जाम की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जा सकेगी। एएसआई चैनसिंह, तुलेंद्र और राजेश जम्वाल की टीम ने यातायात की समस्या से निपटने के लिए ड्रोन की मदद से वीडियोग्राफी कर वाहनों की संख्या की भी जानकारी प्राप्त की गई। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री (SP Shalini Agnihotri) ने बताया कि पर्यटन सीजन में जाम की समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रसाशन द्वारा यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सप्ताह के अंत मे पर्यटक वाहनों की संख्या अधिक रहती है। इसलिए इससे निपटने के लिए अब ड्रोन कैमरे का सहारा लिया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group