-
Advertisement
Himachal के जवान ने अरुणाचल में ली अंतिम सांस, सैन्य सम्मान से दी विदाई
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सैनिक (Army soldier) ने अरुणाचल में अंतिम सांस ली। सैनिक का निधन 6 अक्टूबर को हार्ट अटैक (heart attack) से हुआ था। शुक्रवार को सैनिक का उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Funeral) कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में आए लोगों ने सैनिक को अंतिम विदाई दी। बता दें कि मंडी जिला की बलद्वाडा पंचायत के गांव खनोट के सैनिक 37 वर्षीय कुलदीप कुमार 24 ग्रनेडिनियर आर्मी विंग में तैनात था।
यह भी पढ़ें: सैनिक Suresh Kumar की पार्थिव देह Sirmaur पहुंची, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
कुलदीप कुमार इस समय अरुणाचल (Arunachal) में ड्यूटी दे रहे थे। बताया जा रहा है कि कुलदीप कुमार को 6 अक्तूबर को अचानक हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। सैनिक की दो बेटियां हैं जो दूसरी और पांचवी कक्षा में पढ़ती हैं। जानकारी देते हुए एसडीएम सरकाघाट (SDM Sarkaghat) जफर इकबाल ने बताया कि कुलदीप की अरुणाचल में मौत हो गई थी। सैनिक का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel