-
Advertisement
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर अड़ंगा-राज्य सरकार ने नहीं दी मंजूरी
नेशनल डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 14 जनवरी को शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर अड़ंगा फंस गया है। कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया है कि मणिपुर सरकार (Manipur Government) ने उस स्थान के लिए अपनी मंजूरी देने से इनकार (Refused to Give Approval) कर दिया है जहां पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने वाली है। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कीशम मेगाचंद्र (Manipur Congress President Keesham Megachandra) ने प्रदेश सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और लोगों के अधिकारों का उल्लंघन बताया है। प्रस्तावित स्थल भी एक सार्वजनिक मैदान है। मेगाचंद्र ने कहा, हमने सीएम एन बीरेन सिंह से मुलाकात की और इंफाल पूर्वी जिले के हट्टा कांगजेई बुंग में भारत जोरो न्याय यात्रा के आयोजन स्थल के लिए अनुमति मांगी, जहां से रैली को हरी झंडी दिखाई जानी है। सीएम ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
We are starting the Bharat Jodo Nyay Yatra from Manipur on the 14th of January.
In the last few days, I have been traveling, and there is a tremendous amount of energy on the ground for the yatra. Various states are fully prepared to make the yatra a success.
This yatra is… pic.twitter.com/AUG7Cl0pZS
— Congress (@INCIndia) January 10, 2024
यात्रा 66 दिनों में 100 लोकसभा सीटों को कवर करेगी
यह यात्रा मुख्य रूप से बस के जरिये होगी और कई स्थानों पर राहुल गांधी पदयात्रा भी करेंगे। हालांकि, कांग्रेस की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 14 जनवरी को ही इंफाल से यह यात्रा शुरू करेंगे। इसका समापन 20 मार्च को होगा। इस बीच पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा कि जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों के घावों पर मरहम लगाने के मकसद से यात्रा शुरू करने के लिए मणिपुर को चुना गया है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) बसों और पैदल 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली है। यह 66 दिनों में 110 जिलों, 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, इसका समापन 20 मार्च को मुंबई में होगा।
यह भी पढ़ेंः लोस चुनाव के लिए कांग्रेस कोऑर्डिनेटर की तैनाती में भी सीएम सुक्खू का ही अपर हैंड-पढ़े पूरा माजरा
Tags