-
Advertisement
Manmohan Katoch | CM Sukhu | Big Breaking |
इंदौरा। एचआरटीसी के निदेशक मनमोहन कटोच ने कंदरोड़ी.-लोट में लगे एक बॉटलिंग प्लांट में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ उग्र हो गए है। इस संबंध में कटोच ने पहले ही एसडीएम इंदौरा के मार्फत सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को एक चिट्ठी भेजकर कार्रवाई करने का आग्रह किया था। अब वह फिर से एसडीएम इंदौरा का दरवाजा खटखटाने पहुंचे हुए थे। मनमोहन कटोच कांग्रेस के तेज-तर्रार नेताओं में शामिल हैं। वह युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। मनमोहन, राहुल गांधी की उस टीम का हिस्सा रहे हैं,जिनका चयन स्वयं राहुल ने इंटरव्यू के जरिए किया था। इन दिनों मनमोहन हिमाचल सरकार में एचआरटीसी के निदेशक पद पर तैनात हैं,आइए देखते हैं ये वीडियो रिपोर्ट,मनमोहन आखिर चाहते क्या है अपनी ही सरकार से