-
Advertisement
हिमाचल इस जिला में बाजार खोलने के आदेशों में किया बदलाव, यहां पढ़ें
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में बाजार खोलने के आदेशों में कुछ संशोधन किया गया है। ऊना जिला में अब शनिवार को भी बाजार खुले रहेंगे। जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन ने यह संशोधित आदेश चिंतपूर्णी बाजार (Chintpurni Market) की स्थिति और व्यापारियों के विरोध के चलते जारी किए हैं। प्रशासन के अनुसार कोविड के चलते जिला ऊना में सोमवार से शनिवार तक सभी दुकानें, बाजार, बाजार परिसर, मॉल शाम साढ़े छह बजे के बाद बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें:होम आइसोलेशन में क्या-क्या रहेंगी सावधानियां, किन बातों का रखना पड़ेगा ध्यान, यहां जानें
वहीं रविवार को जिले में सभी बाजार बंद रहेंगे। यह आदेश उन दुकानों (Shops)पर लागू नहीं होंगे जो फल-सब्जी, दूध-डेयरी के लिए पंजीकृत हैं। सभी रेस्तरां, ढाबे रात्रि 10 बजे तक 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ संचालित होंगे। यह आदेश होटल व दवाइयों की दुकानों पर लागू नहीं रहेंगे। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जिला दंडाधिकारी डॉ. अमित शर्मा की ओर से जारी किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page