-
Advertisement

विवाहिता से ससुरालियों ने मांगा दहेज, पीड़िता ने रोंगटे खड़े कर देने वाले किए खुलासे
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के सनोली गांव की विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप जड़े हैं। पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने आपबीती सुनाई, जिसमें उसने रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे किए। शिकायत (Complaint) में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी कांगड़ा जिला की जसवां तहसील के पट्टी गांव निवासी पंकज कुमार पुत्र पवन कुमार के साथ 9 दिसंबर 2020 को हुई थी। शादी के महज तीसरे ही दिन जब पीड़िता के मायके पक्ष के लोग उसके ससुराल पहुंचे तो ससुर और ननद ने विवाहिता और उसके परिजनों को शादी में दहेज (Dowry Harassment) और कैश ना देने पर तंज कसने शुरू कर दिए। जिसके बाद ससुरालियों ने पीड़िता को और दहेज लाने के लिए तंग करना शुरू कर दिया। इसी बीच जब वह गर्भवती (Pregnant) हुई और ज्यादा काम ना कर पाई तो देवर ने पति की अनुपस्थिति में बाजू से पकड़ कर घसीटा और खाना बनाने को कहने लगा। जबकि अगली ही रात उसके ससुर ने उसके कमरे में घुस कर मेरे चरित्र पर सवाल उठाते हुए बेहद अश्लील और भद्दी गालियां दीं। पीड़िता ने बताया कि जब पति घर आया और उसे इस बारे में बताया तो उसने उल्टा उसके साथ ही मारपीट कर दी।
यह भी पढ़ें: पंजाब से हिमाचल आए दो युवकों ने चाकू की नोक पर लूटी टैक्सी, चालक से की मारपीट
जिसके बाद 31 जनवरी 2021 को पीड़िता का भाई और भाभी उसे अपने साथ मायके ले गए और पीड़िता का उपचार करवाया। ससुरालियों के व्यवहार से तंग विवाहिता ने 26 मई 2021 को महिला थाना में शिकायत दी। शिकायत देते ही ससुराली उसे वापिस लेने पहुंच गए और दोबारा ऐसी गलती ना करने की बात कह कर उसे अपने साथ ले गए। पीड़िता ने बताया कि ससुराल लौटते ही उसके साथ उसी तरह का व्यवहार करना शुरू कर दिया। पीड़िता की सास और ननद ने गर्भावस्था के दौरान उसे धक्के देकर गिराया और उसका गला तक घोंटने की कोशिश की। जब मायके पक्ष को फोन करने का प्रयास किया, तो उसके पति ने उसका फोन उससे छीन लिया। मायके पक्ष ने संबंधित पंचायत के प्रधान को फोन करके अपने आने की सूचना दी। इसी बीच 11 जुलाई को जब पीड़िता के मायके पक्ष के लोग उसके ससुराल पहुंचे तो पीड़िता का पति उसके दोनों देवर और ससुर लाठियां लेकर उसके मायके पक्ष को मारने पर उतारू हो गए। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी (DSP) हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पीड़िता के ससुर पवन कुमारए सास विजय कुमारी, पति पंकज कुमारए देवर अरुण कुमारए मनीष कुमार और ननद पूजा के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group