-
Advertisement
Himachal: 40 हजार रिश्वत लेते एमईएस सुबाथू का SDO गिरफ्तार
सोलन। विजिलेंस की टीम (Vigilance Team) ने हिमाचल (Himachal) के सोलन (Solan) जिला में एमईएस सुबाथू (MES Subathu) के एक एसडीओ (SDO) को 40 हजार रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी एसडीओ फायर रेंज (Fire Range) की रूकी पेमेंट को पास करने के एवज में ठेकेदार पैसे मांग रहा था। ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस ने कार्रवाई करते आरोपी को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें: Himachal : कांगड़ा में 40 हजार की रिश्वत के साथ PWD का जेई गिरफ्तार
बता दें कि सुबाथू में ही फायर रेंज बनाई गई थी। इसका काम एक ठेकेदार को दिया गया था। ठेकेदार की करीब 9 लाख की पेमेंट (Payment) रूकी हुई थी। एसडीओ पेमेंट को पास करने के लिए 40 हजार की रिश्वत मांग रहा था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी। शिकायत मिलने के बाद डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी एसडीओ को 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। एसडीओ गंभरपुल में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा ने एमईएस सुबाथू के एसडीओ को रिश्वत के साथ गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार की शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है। कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group