-
Advertisement
लिखावट को धुन में बदलने वाला AudioCraft AI लेकर आया Meta
नई दिल्ली। फेसबुक की पैरेंटल कंपनी मेटा ने एक नया AI टूल बाजार में उतारा है, जो आपके लिखे शब्दों को धुन में बदल देगा। इसका नाम AudioCraft AI है। यह टेक्स्ट प्रांप्ट को म्यूजिक यानि ऑडियो में बदलता है। इस AI टूल में कंपनी ने AudioGen, EnCodec और MusicGen को इंटिग्रेट किया है। कंपनी ने कहा कि इस टूल की मदद से म्यूजिशियन और आम लोग टेक्स्ट की मदद से ऑडियो और संगीत बना सकते हैं।
मेटा ने MusicGen को अपनी खुद की संगीत लाइब्रेरी से प्रशिक्षित किया है। इसी तरह AudioGen को पब्लिक साउंड इफ़ेक्ट पर ट्रेन किया गया है, जो टेक्स्ट इनपुट के आधार पर ऑडियो उत्पन्न कर सकता है। इसके अतिरिक्त, एनकोडेक डिकोडर में कंपनी ने सुधार किया गया है, जिससे कम गलतियों के साथ उच्च गुणवत्ता वाले संगीत उत्पादन की अनुमति मिलती है।
यहां कर सकते हैं इस्तेमाल
मेटा ने इस AI टूल को ओपन सोर्स प्लैटफॉर्म में रखा है। कोई भी इस AI टूल को अपने डेटासेट के आधार पर ट्रेन कर सकता है। यूजर्स इस AI टूल की मदद से कई चीजों की आवाज को अपने काम में यूज कर सकते हैं। जैसे कुत्ते की भोकने की आवाज, पक्षियों के चहकने आदि। हालांकि इस टूल के लॉन्च होने पर कुछ कलाकारों और उद्योग विशेषज्ञों ने कॉपीराइट उल्लंघनों पर चिंता जताई है, क्योंकि ये मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर वेब से स्क्रैप किए गए डेटा से पैटर्न को पहचानने और उसकी कॉपी करता है।
यह भी पढ़े:विदेश व्यापार महानिदेशालय ने लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर के आयात पर लगाई रोक
सुनील शेट्टी लेकर आए ‘लेट्स गेट हैप्पी’ ऐप
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने वेदा रिहैबिलिटेशन एंड वेलनेस के साथ मिलकर ‘लेट्स गेट हैप्पी’ नाम से एक नया मानसिक स्वास्थ्य ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का मकसद थेरेपी तक 24/7 पहुंच और मानसिक कल्याण के बारे में बात करने के लिए व्यक्तियों के लिए एक सुरक्षित और अफोर्डेबल स्थान बनाना है। आप इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर और ऐपस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।