-
Advertisement
हिमाचल पर अगले 46 घंटे भारी, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, सीएम ने दिए ये निर्देश
शिमला। हिमाचल में पिछले करीब 24 घंटे से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) ने प्रदेश में तबाही मचा दी है। भारी बारिश से लैंडस्लाइड (Landslide) और बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले हैं। मौसम विभाग की माने तो अभी यह सब कुछ यहीं पर खत्म नहीं होगा। मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले 46 घंटे भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। बीते 24 घंटे में बाढ़ए भूस्खलन और बादल फटने की 34 घटनाओं में 21 लोगों की मौत और 6 लोग अभी भी लापता है। कांगड़ा, मंडी और चंबा जिले में कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है। मंडी में 14, चंबा के भटियात में 3, कांगड़ा व शिमला में 2-2 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक 9 साल की एक बच्ची भी शामिल है जिसकी शाहपुर में मकान गिरने से मौत हो गई। हमीरपुर में 6 से 7 घर व्यास नदी में डूब गए। इनमें फंसे 19 लोगों को कड़ी मशक्त के बाद रेस्क्यू किया गया। वहीं ब्यास नदी ने कांगड़ा से मंडी तक भारी नुकसान पहुंचाया है। इसी तरह से मंडी और शिमला में पहाड़ी से पत्थर गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में तबाही का मंजर, भारी बारिश से 15 लोगों की मौत; 6 लापता- कई गाड़ियां बहीं
अगले 46 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि अगले 36 से 46 घंटे तक भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान लाहुल स्पीति जिला को छोड़कर अन्य सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मौसम 24 अगस्त तक खराब रहेगा।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम ने जान-माल के नुकसान पर जताई चिंता,ऐहतियात बरतने की अपील
सीएम जयराम ने बचाव दल और मशीनरी तैनात करने के लिए निर्देश
वहीं सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सिरमौर जिले के सराहां से विभिन्न जिलों के डीसी के साथ प्रदेश में भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने तत्काल राहत और बचाव अभियान सुनिश्चित करने के साथ.साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त संख्या में बचाव दल और मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए। सीएम जयराम ने कहा कि सेब उत्पादक क्षेत्रों और अस्पतालों की ओर जाने वाली प्रमुख सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए फिसलन वाले स्थानों और नदी तटों से दूर रहने का परामर्श दिया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए अतिरिक्त केंद्रीय दल भेजने का अनुरोध किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने सभी संबंधित विभागों को प्रभावी बचाव कार्यों के लिए उचित समन्वय बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने उपायुक्तों को अपने.अपने जिलों में आवश्यकतानुसार स्कूल बंद करने के संबंध में निर्णय लेने के निर्देश भी दिए। उन्होंने भूस्खलन और बाढ़ के कारण हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिवारों को अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group