-
Advertisement
हिमाचल: फरवरी में ही तपने लगे पहाड़, शिमला में टूटा 17 सालों का रिकॉर्ड
शिमला। हिमाचल प्रदेश में फरवरी माह में ही गर्मी से पहाड़ तपने लगे हैं। शिमला और भुंतर में फरवरी में शनिवार को अब तक का सबसे गर्म दिन (Hottest Day) रहा है। 18 फरवरी को राजधानी शिमला (Shimla) में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिससे पिछले 17 सालों का रिकॉर्ड टूटा है। ऐसे में शिमला में गर्मी इस बार खूब पसीने छुड़ाने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि शनिवार को शिमला में इस सीजन का अधिकतम तापमान 23.2 दर्ज किया गया है जो कि पिछले 17 सालों में सर्वाधिक है।
यह भी पढ़े:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: राजमाधव की शाही जलेब में शामिल हुए सीएम सुक्खू
इससे पहले 2006 में फरवरी में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया था। शनिवार इस सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा। हालांकि 20 व 21 फरवरी को प्रदेश में मौसम में बदलाव आने की संभावना है, जिससे ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी (Snowfall) व मध्यवर्ती इलाकों में गर्जना के साथ बारिश (Rain) की संभावना है। जिससे तापमान में कमी आएगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने 20 फरवरी से किन्नौर, लाहुल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इन क्षेत्रों में 21 फरवरी तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और बिजली गरजने का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी हुआ है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 21 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं रविवार को राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे। कुछ भागों में आज भी बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार फरवरी के शुरू में ही गर्मी हो गई है। स्थानीय निवासी कृष्ण चंद का कहना है कि इस साल बर्फबारी भी बहुत कम हुई है। ऐसे में जिस तरह से अभी से गर्मी पड़ने लगी है, उससे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में भयंकर गर्मी के साथ पानी की कमी भी हो सकती है।