-
Advertisement
हिमाचल में आज यहां गिर सकती है आसमानी बिजली, तूफान का भी जारी किया अलर्ट
शिमला। हिमाचल के कुल्लू और किन्नौर में आंधी के साथ आसमानी बिजली गिरने (lightning) को लेकर मौसम विभाग (Meteorological Department) ने येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि यही सिलसिला यानी सोमवार को प्रदेश के सात जिला में जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 31 मई को ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर में आंधी व आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। जबकि एक जून को सात जिलों ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला सोलन, सिरमौर में आंधी व आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल में मौसम के करवट बदलते ही शनिवार से शुरू हुआ बारिश का क्रम रविवार को भी कई स्थानों पर जारी रहा। वहीं कई स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहे। बता दें कि हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा का क्रम तीन जून तक जारी रहेगा। यह संभावना मौसम विभाग (Weather Department) ने जारी की है।
यह भी पढ़ें: HP Weather: 10 जिलों में 5 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी, सताएगा तूफान
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी (Snowfall) के साथ प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बीते चौबीस घटों के दौरान वर्षा दर्ज की गई है। धर्मशाला में सबसे अधिक 70.8 मिलीमीटर, पांवटा साहिब में 33 मिलीमीटर, शिमला में 7 मिलीमीटर, पालमपुर में 6 मिलीमीटर वर्षा (Rain) दर्ज की गई। निचले क्षेत्रों में आंधी व वर्षा ने तापमान गिरा दिया है। इस कारण प्रदेश के ऊना व नाहन को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। कई स्थानों पर तो छह डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।