-
Advertisement
हिमाचल में ये मानसून ले गया 196 की जान, अगले दो दिन फिर रेड अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल में इस मानसून सीजन (Monsoon Season) में अब तक 196 लोग अपनी जान प्राकृतिक आपदा के चलते गवां चुके हैं। इतनी मौत के बाद भी मौसम का यह कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन फिर भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Department Shimla) ने 27 और 28 जुलाई को पूरे हिमाचल में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तूफान चलने के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से 30 जुलाई तक जमकर मेघ (Heavy Rain) बरसेंगे। किन्नौर व लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी जिलों में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेः मनाली-लेह मार्ग पर सरचू में वाहनों सहित फंसे पर्यटक, देर रात किए रेस्क्यू
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सभी जिला प्रशासन अलर्ट हो गए हैं। बीते कुछ दिनों में हिमाचल में हुई भारी तबाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों (Tourist) को नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन (Landslide) वाले क्षेत्रों की ओर ना जाने की सख्त हिदायत जारी की है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मशीनरी भी तैनात कर दी गई है। बता दें कि हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से राज्य में अब भी दर्जनों सड़कें बंद हैं। मंडी से 12 किलोमीटर दूर सात मील के पास भूस्खलन से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बाधित हो गया है। सीजन के दौरान बागवानों को सेब मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी हो रही है। बता दें कि 25 जुलाई तक के नुकसान की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक 401 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व नुकसान हुआ है। मौसम के कहर से 381 मवेशियों की अब तक जान गई है।
चार जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी
मौसम विभाग दिल्ली ने हिमाचल के चार जिलों में बहुत भारी बारिश के साथ साथ फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया हैए जो तबाही का कारण बन सकता है। मौसम विभाग दिल्ली ने हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला के ऊपरी स्थानों पर फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को पूर्ण ऐतिहात बरतने का परामर्श दिया हैए वहीं नदी.नालों से दूर रहने की भी सलाह दी है।
प्रदेश के शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला 18.7, सुंदरनगर 23.1, भुंतर 22.8, कल्पा 15.9, धर्मशाला 20.2, ऊना 26.4, नाहन 26.2, केलांग 14.8, पालमपुर 21.5, सोलन 21.5, मनाली 19.2, कांगड़ा 25.6, मंडी 22.0, हमीरपुर 25.3, चंबा 23.6, डलहौजी 17.0 और कुफरी 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
शहरों का अधिकतम तापमान
शिमला 23.5, सुंदरनगर 32.2, भुंतर 32.0, कल्पा 25.0, धर्मशाला 28.4, ऊना 36.8, नाहन 28.2, सोलन 30.2, कांगड़ा 30.8, बिलासपुर 34.4, हमीरपुर 33.8, चंबा 30.8, डलहौजी 20.9 और केलांग 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज कि या है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…