-
Advertisement
माइनिंग माफिया की गुंडई: दभोटा में टीम का रास्ता रोककर गाड़ियां निकलवाईं
नालागढ़ (नरेंद्र शर्मा)। हिमाचल में माइनिंग माफिया (Mining Mafia) की गुंडई इस कदर बढ़ चुकी है कि नालागढ़ में अवैध खनन (Illegal Mining) कर रहे लोगों पर सोमवार को जब माइनिंग विभाग की टीम ने छापा मारा तो उनका रास्ता रोककर (Obstruct The Passage) माफिया ने अपनी गाड़ियां निकलवा लीं। खनन करने वालों ने टीम के साथ दुर्व्यवहार भी किया। पुलिस ने पंजाब के रहने वाले दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ (Nalagarh) में अवैध खनन करने वालों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह दिन हो या रात जेसीबी मशीनें (JCB machines) लगाकर खनन कर रहे हैं। दभोटा नदी (Dabhota River) में खनन माफिया ने छापा मारने गई माइनिंग क़ी टीम से बदसलूकी की गई और उनका रास्ता रोका। उसके बाद माइनिंग माफिया ने अीम के सामने ही अपनी भारी मशीनों को निकलवा लिया।
सरकार काम में बाधा पहुंचाने का आरोप
एसपी बद्दी रमेश शर्मा ने बताया कि नालागढ़ में सत्य देव, सहायक खनिज निरिक्षक, नालागढ़ की शिकायत पर हरविन्द्र सिहं उर्फ कांजी, सतवीर सिहं उर्फ सत्तु दोनों पुत्र तेजा सिहं गांव सरसा नंगल जिला रोपड़ पंजाब के खिलाफ पुलिस थाना नालागढ़ में माईनिंग एक्ट अधिनियम की धारा 21 व 379, 186, 34 भारतीय दण्ड संहिता के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त दोनों आरोपियों ने खनन विभाग की टीम का रास्ता रोक कर उनके सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई तथा खनन में शामिल जेसीबी और टिप्पर को भगाने में भी मदद की।