-
Advertisement
Himachal: शोभायात्रा के साथ कल शुरू होगा मिंजर मेला, रस्म अदायगी तक रहेगा सीमित
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में मनाए जाने वाला मिंजर मेला (Minjar Fair) इस साल भी रस्मों तक ही सीमित रह जाएगा। इस मेले में करोड़ों का कारोबार होता था, लेकिन कोरोना (Corona) महामारी के चलते पिछले दो सालों से यह ऐतिहासिक मिंजर मेला सिर्फ रस्म अदायगी के रूप में ही मनाया जा रहा है। इस बार भी यह मिंजर मेला रस्मी तौर पर कल यानी रविवार से शुरू हो रहा है। जिसके लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है। मेले के शुभारंभ पर शोभायात्रा (Shobha Yaatra) के चलते मुख्य बाजार दस बजे से एक बजे तक बंद रहेगा। इस समय में सिर्फ मेडिकल स्टोर (Medical Store) ही खुले रहेंगे। वहीं आपातकालीन वाहनों की ही आवाजाही हो सकेगी। सुबह 10 बजे नगर परिषद चंबा कार्यालय से शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 25 जुलाई से 1 अगस्त तक होगा मिंजर मेला, मात्र निभाई जाएगी रस्म
शोभायात्रा में अधिकारियों व कर्मचारियों सहित 100 लोग ही भाग ले सकेंगे। शोभायात्रा के दौरान तमाम मंदिरों (Temple) में जाकर मिंजर भेंट की जाएगी। शाम के समय चौगान में कुंजड़ी मल्हार की प्रस्तुति रहेगी। शाम चार बजे के बाद चौगान नंबर एक में लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी। गौरतलब है कि मिंजर मेले को लेकर हर साल आठ सांस्कृतिक संध्याएं होती थीं। साथ ही बाहरी राज्यों से व्यापारी पहुंचते थे और यहां करोड़ों का कारोबार होता था। इस मिंजर मेले का शुभारंभ राज्यपाल करते थे, जबकि समापन पर प्रदेश के सीएम आते थे। लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना (Corona) महामारी के चलते मेला रस्में निभाने तक ही सीमित रह पाया है। एसडीएम चंबा (SDM Chamba) नवीन तनवर का कहना है कि मेले के रस्मी तौर पर शुभारंभ के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…