-
Advertisement

हिमाचल: जिस कॉलेज में ले रहे थे शिक्षा, उसी में कर दी तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई वारदात
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में शरारती तत्वों ने देर रात ऊना कॉलेज (Una College) में तोड़फोड़ की और कालेज की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। इन शरारती तत्वों ने राजकीय महाविद्यालय ऊना के एमबीए विभाग में खिड़कियों पर लगे शीशे तोड़ दिए। यही नहीं करीब पांच सीसीटीवी कैमरों और एलईडी पैनल भी तोड़ दिए हैं। इस तोड़फोड़ (Sabotage) में करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। मामले की सूचना के बाद कालेज प्रबंधन ने पुलिस को इस बारे सूचना दी। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। हालांकि वारदात की पूरी घटना बचे हुए सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में कैद हुई है। इसमें दो से तीन युवकों की पहचान का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः खुद को कर्नल बता पंजाब के दुकानदार से छीन लिए दो लाख
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ऊना कालेज में कुछ शरारती तत्व घुस आए। इन लोगों ने यहां जमकर तोड़फोड़ की। रविवार सुबह घटना का पता चलते ही कालेज प्रबंधन और प्राचार्य त्रिलोक चंद मौके पर पहुंचे। जांच पर पता चला कि कालेज में लगी बड़ी एलईडी जिसकी कीमत करीब दो लाख बताई जा रही को शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया, जबकि एमबीए विभाग (MBA Department) भवन के खिड़कियों के शीशे, सीसीटीवी कैमरों को भी युवाओं ने तोड़ा है। वारदात को अंजाम देने आए युवाओं की यह घटना कालेज के अन्य सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। जिसमें कालेज प्रबंधन ने दो से तीन युवाओं की पहचान कर ली है। मौके पर जांच के लिए पहुंची ऊना पुलिस ने तथ्यों को खंगालना शुरू कर दिया है।
कालेज के छात्र हैं आरोपी
कालेज प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवाओं की पहचान कर पुलिस को उनके नाम दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह सभी युवक इसी कालेज के छात्र हैं। घटना में शरारती तत्वों ने कालेज में लगी बड़ी एलईडीए पांच सीसीटीवी कैमरे और खिड़कियों को पत्थर मार तोड़ा है। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की है। कालेज प्रबंधन के बयान दर्ज किए गए गए हैं। शरारती तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…