- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश के कालाअंब में लूटपाट का मामला सामने आया है। नाहन नगर परिषद के पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल गर्ग (Senior Congress leader Kapil Garg) उर्फ मोंटी पर कालाअंब बैरियर के पास जानलेवा हमला (Attack) हुआ। इस दौरान कुछ नकाबपोश बदमाशों (Miscreants) ने उनकी गाड़ी तोड़ दी और 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस को दी शिकायत में मोंटी गर्ग ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ अंबाला से क्रेटा गाड़ी में नाहन की ओर आ रहे थे।
इस दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी में करीब 5-6 हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी को रोककर कर घेर लिया। मोंटी गर्ग ने बताया कि गुंडे पिस्तौल (Pistol) और लाठियों से लैस थे। बगैर कुछ पूछे सीधे उन पर लाठी और डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इस जानलेवा हमले में गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। जिससे सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। बदमाशों ने उनकी गाड़ी में रखे 10 लाख रुपए के बैग (looted 10 lakhs) को भी उठा लिया।
मोंटी गर्ग ने बताया कि वह अपनी एक पेमेंट लेकर अंबाला से घर लौट रहे थे। वहीं एसएचओ काला अंब (SHO Kala Amb) मोहर सिंह ने बताया कि मोंटी गर्ग की शिकायत के आधार पर दो युवकों की शिनाख्त की गई हैं। इसमें काला अंब के दीपक कुमार व विक्रम सिंह शामिल है। शिकायत में 6 लोगों द्वारा हमले की बात कही गई है। बैरियर पर लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
- Advertisement -