-
Advertisement
लापता अमेरिकी पर्य़टक का शव खाई में मिला, ट्रैकिंग के लिए गया था गुना माता ट्रैक पर
धर्मशाला के साथ लगते मैक्लोडगंज के नड्डी गांव के पास गुना माता ट्रैक पर लापता विदेशी पर्य़टक का शव आज बरामद हो गया है। पर्य़टक का शव खाई में झाड़ियों में फंसा हुआ था। अमेरिका का रहने वाला पर्य़टक मैक्समिलियन लोरेंज पिछले आठ दिनों से लापता था और प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम के साथ उसकी तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ था। इसी बीच आज दोपहर उसका शव बरामद हो गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बीड बिलिंग में पैरागलाइडर दुर्घटनाग्रस्त, सेना के जवान की गई जान
जाहिर है मैक्समिलियन लोरेंज नड्डी गांव के आरा कैंप में पिछले काफी दिनों से ठहरा हुआ था और वह सात नवंबर को फुलमून के दिन वह ध्यान साधना के लिए गुना माता ट्रैक पर गया था उसने आठ नवंबर को संदेश भेजा था कि वह रास्ता भटक गया है। इसके बाद आरा कैंप के प्रबंधक ने उसके लापता होने की सूचना थाने में लिखवाई। बीते दिन मौसम खराब होने के कारण इसे तलाश करने में दिक्कत हो रही थी। विदेशी नागरिक की तलाश के लिए डॉग स्क्वाड के साथ ड्रोन की मदद भी ली गई। इसी बीच दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के अधिकारी भी धर्मशाला पहुंच चुके थे और जिला प्रशासन के सहयोग से सर्च आपरेशन चलाया था।