-
Advertisement

शिमला में मिली 9 दिन से लापता डेंडा के दिवांशु की लाश
शिमला। शिमला मंडी नेशनल हाइवे (National Highway) एनएच पर सड़क के साथ लगते जंगल में एक शव बरामद मिला है। शिमला (Shimla) से लगभग 9 किलोमीटर दूर नाल्टू के जंगल में ये शव मिला। शुक्रवार को आसपास से गुजरने वालों ने इस शव को देखा और पुलिस (Police) को सूचना भेजी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। लाश की पहचान भी कर ली गई है।
मौत का कारण नहीं चल रहा पता
नेशनल हाइवे पर नालटू के जंगल (Forest) में नाले की तरह ये शव मिला। इस शव का सिर धड़ से अलग मिला है जबकि शरीर काफी हद तक गल गया है। शव मिलने से क्षेत्र में दहशत है। युवक के शव की पहचान (Body Identify) भी हो चुकी है लेकिन मौत के कारणों को पता नहीं चला है। जिस हालत में शव मिला है तो उसे देखकर ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक को किसी जंगली जानवर ने तो नहीं मारा क्योंकि इस जंगल में लंबे समय से तेंदुए हैं। रोड पर चलते हुए किसी वाहन की चपेट में आने या किसी द्वारा हत्या की आशंका जैसी संभावनाओं को इंकारा नहीं जा सकता। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
डेंडा का रहने वाला था युवक
जो शव मिला है उसकी पहचान देवांशु (Devanshu) के रूप में हुई है। देवांशु पुत्र पप्पू वर्मा (Pappu Verma) ग्रीन वेली (Green Valley) डेन्डा का ही रहने वाला था। ये युवक की गुम भी था और परिवार के लोगों ने युवक के गुम होने की रिपोर्ट 12 अप्रैल को जतोग चौकी (Jutogh Chowki) में की थी। अब पुलिस शव को कब्जे में लेकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े:जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा,सेना की गाड़ी में लगी आग,चार जवान शहीद-देखें वीडियो