-
Advertisement
हिमाचल: लापता की नाले में मिली लाश, युवक ने बांस के पेड़ से लगाया फंदा
जवाली। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक लापता व्यक्ति की 15 दिन बाद नाले में लाश (Dead Body) मिली है। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने दोनों मामलों में छानबीन शुरू कर दी है। पहला मामला कांगड़ा जिला के जवाली क्षेत्र से सामने आया है। यहां पुलिस थाना जवाली (Jawali) के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैरा के एक बुजुर्ग की भरमाड़ में ईंटं भट्ठे के पास नाले में लाश मिली है। मृतक बुजुर्ग के बेटे जीवन कुमार ने बताया कि उसके पिता पहली दिसंबर से लापता थे। उनके लापता होने की शिकायत पुलिस में पहली दिसंबर को दर्ज करवाई गई थी। बताया जा रहा है
यह भी पढ़ें: हिमाचल में धुंध का कहरः ऊना में तेज रफ्तार मर्सिडीज़ ने रौंद डाली दो गाड़ियां
भरमाड़ पंचायत के उपप्रधान रवि कुमार महंत को ईंटं के भट्ठे पर काम करने वाले ने नाले में लाश होने की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। मृतक व्यक्ति की पहचान बाबू राम (80) वर्षीय वार्ड नंबर 3 गांव सुगाल निवासी के रूप में हुई है। लाश काफी सड़ चुकी थी और घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर मिली। जवालीद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसके परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः सुबह-सवेरे सैर को निकले लोग तो सड़क किनारे पड़ा था बुजुर्ग का शव
इसी तरह से पुलिस चौंकी लंज के फेरा गांव में एक प्रवासी युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। बताया जा रहा है कि फेरा गांव में 9 लोग रहते हैं, जिनमें से 32 वर्षीय नजरूल पुत्र मतिया जिला दिनादपुर पश्चिमी बंगाल का रहने वाला था। मृतक के जीजा ने बताया बीते रोज सब्जी लेने गया था लेकिन रात को वापस नहीं लौटा। रात को उसकी तलाश भी की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद आज सुबह उसका बांस के पेड़ से लटका हुआ शव मिला। वहीं मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी लंज हाकम सिंह ने बताया कि साथ में रहने वाले लोगों से पुछताछ कर रहे हैं कांगड़ा थाना से टीम आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकती है।
अंगीठी की गैस से एक की मौत दो बेहोश
हिमाचल के हमीरपुर जिला के नादौन के तहत बेला पंचायत में किराये के कमरे में रह रहे तीन प्रवासियों में से एक का शव संदिग्ध हालात में मिला हैए जबकि दो बेहोशी की हालत में मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि अंगीठी के धुएं की गैस से दम घुटने के कारण एक प्रवासी की मौत हो गई। दो बेहोश प्रवासियों को नादौन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया है। जहां पर एक को होश आ गया हैए जबकि दूसरा बेहोश ही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्जकर छानबीन कर रही है। इन तीनों में से दो सगे भाई तथा एक उनका चचेरा भाई है। मृतक की पहचान परवेश कुमार (36) पुत्र विश्वनाथ निवासी रायबरेली अमेठी के तौर पर हुई हैए जबकि उसका सगा भाई शिव कुमार (26) वीरवार शाम तक गंभीर हालत में है। इनका चचेरा भाई आनंद (25) होश में आ गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group