-
Advertisement
खुशखबरी: Redmi के इन स्मार्टफोन्स में आया MIUI 12 अपडेट; जानें
नई दिल्ली। मोबाइल फोन और टेक्निकल गैजेट्स निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को अप्रैल के आखिर में चीन में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसके लिए ग्लोबल लॉन्च का ऑनलाइन आयोजन किया था। जिसके बाद अब शाओमी के कस्टम ऐंड्रॉयड ओएस के लेटेस्ट वर्जन को रोल आउट करने का ऐलान कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मां तो आखिर मां है…..देखें कैसे सांप से अपने बच्चे को बचाने के लिए जान पर खेल गई गिलहरी
MIUI 12 के स्टेबल वर्जन का रोल आउट शुरू
कंपनी ने हाल ही में अपनी मी सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए मीयूआई 12 का स्टेबल वर्जन रोल आउट करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद अब कंपनी की तरफ से रेडमी सीरीज के फोन्स के लिए भी मीयूआई 12 को रोल आउट करने का ऐलान कर दिया गया है। रेडमी के ऑफिशल वीबो अकाउंट पर जानकारी दी गई कि रविवार से रेडमी सीरीज के फोन्स के लिए MIUI 12 के स्टेबल वर्जन का रोल आउट शुरू कर दिया गया है। हालांकि, पोस्ट में यह खुलासा नहीं किया गया है कि पहले किन डिवाइसेज को यह अपडेट मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने उन डिवाइसेज की लिस्ट जारी की थी जिन्हें सबसे पहले MIUI 12 के लिए अपडेट मिलना था।
सभी डिवाइसेज तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा
पुरानी लिस्ट के मुताबिक, रेडमी के30 सीरीज, रेडमी के20 सीरीज, रेडमी नोट 8 सीरीज, रेडमी नोट 7 सीरीज, रेडमी 7 और रेडमी 6 स्मार्टफोन्स को सबसे पहले मीयूआई 12 अपडेट मिलेगा। बता दें कि यह रोल आउट चरणबद्ध तरीके से होगा और इसलिए सभी डिवाइसेज तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा। बात करें MIUI 12 के नए फीचर्स की तो इसमें नए ऐनिमेशन के साथ नया यूजर इंटरफेस, नई थीम्स, डार्क मोड 2.0, नया कैमरा ऐप जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स को अब ऑलवेज ऑन डिस्प्ले+, नई प्रिवेसी सेटिंग्स, फ्लोटिंग ऐप्स, MIUI Health आदि फीचर्स का भी मजा मिलेगा।