-
Advertisement
AAP के लिए जागा अनिल शर्मा का प्यार, टिकट के बुखार से बिखरेंगी कांग्रेस और बीजेपी
मंडी। हिमाचल (Himachal) में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस और बीजेपी (BJP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर टिकट का बुखार सिर चढ़ गया है। ऐसे में दोनों पार्टियों में टिकट ना मिलने से नाराज नेता अपना राजनीतिक भविष्य तलाशने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) व अन्य राजनीतिक दलों का रुख करेंगे। यह कहना है सदर विधायक अनिल शर्मा का। मंडी में अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश में आने के बाद कांग्रेस (Congress) और बीजेपी में बहुत बिखराव देखने को मिलेगा। अनिल शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली व पंजाब (Punjab) मॉडल की तर्ज पर हिमाचल में चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियां अलग है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल अन्य राज्यों से बेहतर है। हालांकि आम आदमी पार्टी को जिस तरह से पंजाब में जनाधार मिला है, उससे साफ हो जाता है कि किसी भी पार्टी को कम नहीं आंका जा सकता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: अनिल शर्मा ने अपनी ही सरकार से कर डाली ये डिमांड, यहां जाने क्या बोले
सरकार बनाने का खेल बिगाड़ देगी आम आदमी पार्टी
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों (Elections) में भले ही अपनी सरकार बनाने में कामयाब ना हो, लेकिन अन्य राजनीतिक दलों को सरकार बनाने से रोक सकती है। हिमाचल में आम आदमी पार्टी की एंट्री पर विधायक अनिलबता दें कि पंजाब में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में उतरने का ऐलान कर दिया है।
6 अप्रैल को आम आदमी पार्टी चुनावों का शंखनाद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के गृह जिला मंडी से रोड शो के माध्यम से करने जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश में पांव पसारते ही कई पदाधिकारी व नेताओं में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की होड़ लगी है। बीते दिनों भी दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने हिमाचल दौरे के दौरान मंडी पहुंचकर कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ संपर्क की बात कही थी। ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि आने वाले समय में कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी की तरफ रुख कर सकते हैं।