-
Advertisement
हिमाचल: जनमंच में मंत्री के सामने शिकायतकर्ता बन खड़े हो गए विधायक, सुनाने लगे समस्याएं
मंडी। पद्धर में सजे जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) में शिक्षा मंत्री के सामने लोगों ने ही नहीं बल्कि विधायक (MLA) भी अपनी समस्याएं रखने से खुद को रोक नहीं पाए। स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर एक शिकायतकर्ता के रूप में शिक्षा मंत्री के सामने पहुंचे और अपनी समस्याएं और शिकायतें रखीं। उन्होंने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) के समक्ष शिकायत रखी कि पद्धर में सब जज कोर्ट खोलने के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी की गई हैं। सीएम से अधिसूचना जारी करने की मांग कई बार की जा चुकी है। बावजूद इसके कोर्ट नहीं खुल रहा है। वहीं सीएम ने पद्धर को तीन मुद्रिका बसें देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक एक ही बस मिल पाई है। विधायक ने कुछ स्कूल के दर्जे बढ़ाने की भी मांग उठाई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: अब पार्टी कार्यालय में मंत्री सुनेंगे कार्यकर्ताओं की समस्याएं
बता दें कि आज मंडी (Mandi) जिला के पद्धर में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने लोगों की समस्याएं सुनी। बताया जा रहा है कि जब लोग अपनी समस्याएं मंत्री जी के सामने रख रहे थे। इसी दौरान विधायक भी एक शिकायतकर्ता के रूप में मंत्री जी के सामने पहुंचे और उन्होंने भी अपनी समस्याएं और शिकायतें बताईं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शारीरिक शिक्षकों के 870 पद भरने पर क्या बोले शिक्षा मंत्री, यहां जाने
जनमंच में पहुंची पानी से लेकर सड़क तक की शिकायतें
ग्राम पंचायत कचौटधार के प्रधान जय सिंह राणा की ओर से पेयजल पाइप लाइन बिछाने के कार्य की पेमेंट ना होने का मामला उठाया। जिस पर महकमे ने एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने का आश्वासन दिया। चुक्कू पंचायत के थोरटगलू गांव निवासी प्यार चंद ने पेयजल के पुराने सोर्स की मरम्मत और पुरानी पाइपों को बदलने की मांग रखी। जिस पर महकमे ने एनडीबी प्रोजेक्ट (NDB Project) के तहत नई पाइप लाइन बिछाने का आश्वासन दिया। कुन्नू पंचायत के स्पैरी गांव निवासी रूप लाल ने आईपीएच महकमे पर आरोप लगाया कि महकमा घर के आगे हैंडपंप इंस्टाल कर गए हैं। लेकिन हैंडपंप में हैंडल आज तक नही लगा। इस पर अधिशासी अभियंता राजेश मोंगरा ने कहा कि इंस्टाल किया गया हैंडपंप ड्राई है। जिस वजह से हैंडल नही लगाया है, उसे प्लग किया जाएगा। इस पर शिक्षा मंत्री ने पांच अप्रैल को मौके पर जाकर शिकायतकर्ता को मौके पर संतुष्ट करने के आदेश दिए।