-
Advertisement
हिमाचल में चुनाव तिथि घोषित कर जल्द लागू हो आदर्श आचार संहिता: प्रतिभा सिंह
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (State Congress President MP Pratibha Singh) ने चुनाव आयोग (Election Commission) से आग्रह किया है कि वह प्रदेश में चुनाव की तिथि घोषित कर आदर्श आचार संहिता को तुरंत लागू करें। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP Government) के कार्यकाल का दो माह से कम का समय रह गया है। इसके चलते बीजेपी अपने राजनैतिक लाभ के लिए सरकारी मशीनरी के साथ सत्ता का खुलकर दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने प्रदेश में सरकारी खर्च पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों, नेताओं के आने और उनकी आवभगत पर हो रहें सरकार के करोड़ों के खर्च (Billions Spent) पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेते हुए सरकारी धन व मशनिरी के दुरुपयोग पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस टिकट आवंटन पर दिल्ली में मंथन, स्क्रीनिंग कमेटी में किन नामों पर बनी सहमति; यहां जाने
प्रतिभा सिंह ने इस संदर्भ में चुनाव आयोग का इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि सत्ता के दुरुपयोग के साथ साथ प्रदेश में बीजेपी आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के नाम पर अपने पार्टी के झंडे तले कर रहें चुनाव प्रचार पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने इस आयोजन पर भी रोक लगाने की मांग चुनाव आयोग से की है। उन्होंने चुनाव आयोग से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन को सुनिश्चित करने को कहा है। प्रतिभा सिंह ने चुनाव आयोग से ईवीएम पर भी कड़ी नजर रखने के साथ साथ उसकी सुरक्षा को पुख्ता करने को कहा है जिससे उसमे कोई सेंधमारी न कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बर्फीले क्षेत्रों में संभावित बर्फबारी (Possible snowfall in snowyareas) से पहले प्रदेश में एक साथ चुनाव करवाये जाने चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group