-
Advertisement
बंद आंखों से भी चुटकियों में Rubik Cube सुलझा लेता है ये लड़का, सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन
हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है। यहां पर ऐसे कई लोग हैं जो कुछ ऐसे कारनामे कर जाते हैं जो लोगों को पूरी तरह हैरान कर देते हैं। इन्ही में से एक हैं मोहम्मद आइमन कोली (Mohammed Aiman Koli)। यह लड़का बंद आंखों से वो कारनामा करता है जिसे लोग खुली आंखों से नहीं कर पाते। आइमन रूबिक क्यूब का इतना बड़ा एक्सपर्ट है कि वो चुटकियों में इसे सुलझा लेता है। खास बात ये है कि आइमन बंद आंखों से भी रूबिक क्यूब (Rubik Cube) सुलझा लेता है। आइमन आंखें बंद करने के बाद सिर्फ 17 सेकंड में रूबिक क्यूब को सुलझा लेता है।
यह भी पढ़ें:पैंट-शर्ट पहनकर सड़क पर निकला हाथी, लोग बोले – जूते तो रह ही गए
Solving the #RubiksCube blindfolded 😳!
When Sachin #Tendulkar recently met the incredible #Mumbai boy Mohammed Aiman Koli, who has many #GuinnessWorldRecord s under his belt for solving the Rubiks Cube !!👏👏👏👏#rubiks #wow #amazing #AimanKoli #India pic.twitter.com/Cs5bxmXUuq
— Sonmoni Borah IAS (@sonmonib5) March 1, 2021
आइमन कोली का ये हुनर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में तो दर्ज है, लेकिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) भी इस लड़के के फैन हो गए हैं। सचिन ने आइमन का एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया है कि कैसे वह रूबिक क्यूब को चुटकियों में बिना देखे सॉल्व कर डालता है। सचिन आइमन की इस प्रतिभा के दीवाने हो गए हैं औऱ वो वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि “मैं यहां मोहम्मद अइमान कोली के साथ हूं। आप लोग जानते हैं ये क्या है ? रुबिक का क्यूब।”
यह भी पढ़ें: TikTok पर छाए Tom Cruise के वीडियो, युवक की कलाकारी के फैन हुए लोग
दुनिया की best अल्गोरिथम जो अभी तक बनाई गई है किसी भी रूबिक cube को solve करने के लिए
वो 11 या शायद 13 moves में solve कर देता है
बात उंगलियों की तेजी की है जो दिमाग़ की तेजी से घूम सकेंयही चमत्कार है 😊
— VIVEK SHARMA (@vivek01_sharma) March 2, 2021
सचिन उस क्यूब को मिक्स मैच करके आइमन को देते हैं फिर आइमन रूबिक को देखते हैं और उसके फॉर्मूले को याद करके सिर के ऊपर ही रूबिक को चुटकियों में सॉल्व कर देते हैं। सचिन ने कैप्शन में लिखा, ‘आइमन का अगला चैलेंज होगा कि वो मुझे ये सिखाए।’ वीडियो काफी वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग आइमन की कला को काफी सराह रहे हैं औऱ अच्छे-अच्छे कमेंट सचिन की पोस्ट पर कर रहे हैं।